
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त.
इंदौर में 30 मार्च से तीन दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया. इस दौरान अब तक जरूरी कही जाने वाली वस्तुओं की दुकानें भी नहीं खुलेंगी. यानि किराना, सब्जी और दूध जैसी चीजें भी इन तीन दिन तक नहीं मिलेगा. इसके साथ ही पेट्रोल पंप भी बंद रखे जाएंगे.
घर बैठे लोगों को दी जाएगी इलाज की सुविधा
वर्तमान परिस्थितियों मे सोशल डिस्टेंसिंग को देखते जिला प्रशासन ने इंदौर में टेली मेडिसिन सुविधा की शुरुआत की है जिसमें घर बैठे लोग इलाज की सुविधा ले सकेंगे. कोरोना के चलते हाल फिलहाल लोगों के मन में सामान्य सर्दी, खांसी होने पर भी कोरोना का भय सता रहा है. इस स्थिति से निपटने के लिये टेली मेडिसिन सुविधा के जरिए शहर के नागरिकों को सर्दी, खांसी,जुकाम के लक्षणों को देखकर आवश्यक परामर्श दिया जाएगा. इसका समय सुबह 9 से 1 और शाम 4 से 8 बजे तक रहेगा. शहर के नागरिक व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के माध्यम से भी परामर्श ले सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट घर पहुंच कर लोगों की जांच करेगी. नागरिकों को अपने घर पर रहने की सलाह दी गयी है,जिससे सोशल डिस्टेसिंग दूरी बनाई जा सके और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए थाने वार 33 कार्यपालिक दंडाधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए. ये नोडल अधिकारी आवश्यकता अनुसार अपने अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगा सकेंगे. सभी एसडीएम, सीएसपी, नगर निगम के अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर उपस्थित रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे भोजन,परिवहन,पास वितरण और स्वास्थ्य विभाग से अधिकृत डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने का काम करने के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं में आपसी समन्वय का कार्य भी देखेंगे.
ये भी पढ़ें
इंदौर को कोरोना से बचाने उतरे नये कलेक्टर, बोले-हरी सब्जियों के पीछे ना भागें
प्रदेश के भाई-बहन जहां हैं, वहीं रुकें, सरकार वहन करेगी खर्च- CM शिवराज
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 10:58 PM IST