महिला मजदूर की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान करते हुए कांस्टेबल धर्मेंद्र भिलाला.
जब भूख (Hunger) की तड़प बर्दाश्त से बाहर हो गई तो यह महिला मजदूर (woman laborer) पैदल ही अपने गांव के लिए निकल पड़ी.
देवास. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे (National Highway) पर पैदल जा रही एक महिला अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. मौके से गुजर रहे मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर कमजोरी की वजह से महिला को ब्लड देने की जरूरत पड़ी. इस महिला की मदद ड्यूटी पर तैनात मध्य प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने की. समय रहते कांस्टेबल ने अपना ब्लड दिया और महिला मजदूर की जान बच गई.कई दिनों से भूखी थी महिला
देवास निवासी महिला मजदूर सोनाली कई दिनों से खाना नहीं खाया था. जिसके चलते उसे कमजोरी आ गई थी. वह नेशनल हाईवे से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी. जब पुलिसकर्मियों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टर ने चैकअप के दौरान बताया कि महिला को तत्काल एक यूनिट एक खून चढ़ाना होगा. उसकी यह स्थिति कमजोरी की वजह से हो गई थी.कांस्टेबल ने दिया अपना ब्लडदेवास जिले में पदस्थ कांस्टेबल धर्मेन्द्र भिलाला मध्य प्रदेश पुलिस में ड्राइवर है. जब महिला को ब्लड की जरुरत पड़ी, तो कांस्टेबल धर्मेंद्र तत्काल तैयार हो गए और उन्होंने महिला को अपना ब्लड दिया और महिला की जान बच गई. डॉक्टरों का कहना था कि यदि ब्लड में देरी हो जाती, तो महिला की जान को खतरा हो सकता था.यह भी पढ़ें:इंदौर में Total Lockdown पर लोग याद दिला रहे हैं केंद्र सरकार का आदेश
Lockdown के बीच हॉस्टल पहुंचकर गर्ल्स से बोले शिवराज-मम्मी से कह दो चिंता ना करें, मामा तो हैं यहां…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देवास से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 9:15 PM IST