लॉकडाउन के बीच मिनी मुंबई में हुई शादी (फाइल फोटो)
लॉकडाउन (Lockdown) के बीच शादी में दूल्हा जहां सेहरे के साथ मास्क पहने नजर आया तो दुल्हन ने भी मास्क पहन कर सात फेरे लिये.
इंदौर. विश्वव्यापी कोरोना (Corona) महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मिनी मुंबई कहने जाने वाले इंदौर में परिवार ने विवाह समारोह बेहद सादगी के साथ आयोजित किया. उन्होंने इस समारोह में किसी मेहमान को नहीं बुलाया और घर की चार दीवारी में ही शादी की सारी रस्में पूरी कर दुल्हन की विदाई की. इस शादी में शामिल सभी परिवार वालों समेत दुल्हा और दुल्हन ने भी मास्क लगाया और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा.ये है पूरा मामला
बता दें, इंदौर के रहने वाले अक्षय जैन ने अपनी बेटी किंजल का विवाह मुंबई के सेंट्रल गवर्मेंट कर्मचारी एप्पील के साथ तय किया था. यह विवाह 30 मार्च को होना था, लेकिन कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच जहां कई लोगों ने शादी समारोह की तारीख को आगे बढ़ा दिया. तो वहीं इस परिवार ने निर्णय लिया कि वे तय महूर्त पर ही बेहद सादगी से शादी आयोजित करेंगे. इसलिए इस शादी में केवल परिवार के गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे.लेकिन शादी में सभी लोगों ने सावधानी बरती और समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया. यहां तक की सोशल डिस्टेंस को भी मैंटेन रखा. साथ ही दूल्हा जहां सेहरे के साथ मास्क पहने नजर आया तो दुल्हन ने भी मास्क पहन कर सात फेरे लिये.दुल्हन के पिता अक्षय जैन के मुताबिक उन्होंने सोचा था कि वे अपनी बेटी का विवाह बेहद धूमधाम से विवाह करेंगे. इसी के चलते उन्होंने पहले तो 40 ट्रस्ट के पदाधिकारियों से अमुमति मांगी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. इसलिये उन्होंने तय किया कि वे बेहद सादगी से शादी का आयोजन करेंगे.दुल्हन के पिता ने कही ये बात
दुल्हन के पिता अक्षय जैन के मुताबिक उन्होंने सोचा था कि वे अपनी बेटी का विवाह बेहद धूमधाम से विवाह करेंगे. इसी के चलते उन्होंने पहले तो 40 ट्रस्ट के पदाधिकारियों से अमुमति मांगी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. इसलिये उन्होंने तय किया कि वे बेहद सादगी से शादी का आयोजन करेंगे.
ये भी पढ़ें: COVID-19: MP में एक और कोरोना पीड़ित मरीज की मौत, 41 साल का था मृतक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 7:59 PM IST