(प्रतीकात्मक फोटो)
व्हाटअप हेल्प लाइन (Whatup help line)(कोविड-19) पर कुल 385 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सभी का संतोषजनक निराकरण किया गया है.
भोपाल. भोपाल (Bhopal) जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल 111 सैम्पल प्राप्त हुए, जिनमें से 86 नेगेटिव पाए गए है. बाकी के तीन सैम्पल पॉजिटिव (Positive) पाए गए है. वहीं, तीन सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं. जबकि 19 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.व्हाटअप हेल्प लाइन (कोविड-19) पर कुल 385 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सभी का संतोषजनक निराकरण किया गया है. ऐसे लोग जिन्हें कोरोना संबंधी लक्षण प्रतीत हो रहे थे ऐसे कुल 225 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया. वहीं, किसी स्थान को सेनेटाइज करने संबंधी 352 शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से 269 का निराकरण किया गया है. साथ ही 104/181 एवं जिला स्तरीय व्हाटअप नम्बर 9301089967 और राज्य स्तरीय व्हाटअप नम्बर 8989011180 के माध्यम से सभी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है.एक और मरीज की मौत हो गईआज ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई. इंदौर के एमवाय अस्पताल में इस मरीज ने दम तोड़ा है. जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र 41साल थी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. इनमें से दो मरीजों की मौत इंदौर और बाकी के दो की मौत उज्जैन में हुई है. इंदौर में अब तक 27 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जोकि में सबसे अधिक हैं.बता दें कि बीते सोमवार को इंदौर से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 7 नए मामले सामने आए थे. जबकि उज्जैन से भी एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर थी. इसके साथ ही, सूबे में इस संक्रमण की जद में आए लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गई थी. इनमें से दो लोगों की मौत की पहले ही पुष्टि की जा चुकी थी.ये भी पढ़ें- COVID-19: विदेशी पर्यटकों के पास कैश की कमी, दिल्ली के कारोबारी कर रहे मददCOVID 19: सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दिल्ली सरकार शुरू करेगी ऑनलाइन क्लास
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 9:14 PM IST