
इस प्रोग्राम की शुरुआत कुरुक्षेत्र यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की.
इस प्रोग्राम की शुरुआत कुरुक्षेत्र यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों से लगातार संपर्क में बने रहना काफी जरूरी है. स्टूडेंट्स को न सिर्फ स्टडी मटीरियल मुहैया कराना चाहिए बल्कि उन्हें कोरोना वायरस के संबंध में जागरुक बनाना चाहिए और ये भी बताना चाहए कि वे क्या करें और क्या न करें.
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में टीचर्स को प्रो-ऐक्टिव तरीके से काम करना चाहिए और ताकि स्टूडेट्स में वैल्यू सिस्टम और सोशल सेंसिटिविटी को बढ़ाया जा सके. इस ट्रेनिंग इवेंट में अलग अलग कॉलेजों के 135 प्रिंसिपल्स ने भाग लिया. हफ्ते भर के इस प्रोग्राम में रोज़ अलग अलग मुद्दों पर विचार किया जाएगा.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नीट और JEE जैसी कई परीक्षाएं टाल दी गई हैं और कुछ राज्यों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को बिना एग्जाम के ही अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 9:12 PM IST