नसरुल्लागंज से उत्तर प्रदेश पैदल जाने को मजबूर 130 मजदूर
शासन प्रशासन से घर पहुँचने को नही मिली अभी तक कोई मदद सीहोर कलेक्टर
से मिले सभी मजदूर
नसरुल्लागंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र से लगभग 130 मजदूर पैदल ही यूपी जाने को हुए मजबूर मजदूरों को किसी भी तरह का साधन ना मिलने पर पैदल जाने को ही हुए मजबूर जब पैदल जाते मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम ग्राम नीलकंठ, आंबा जदीद,बडगाबं, छिदगावं,बावरी, नर्मदा रेत घाट में काम करते हैं कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण भारत लॉक डाउन है जिसके चलते हमारा काम काज पूरी तरह से बंद पड़ा है अब हमारे पास में अपने घर लौटने के सिवा कोई दूसरा चारा भी नहीं है इसी कारण हमें मजबूरन अपने गृह क्षेत्र लौटना पड़ रहा है मजदूरों ने बताया कि हम यूपी के रहने वाले हैं कोई साधन ना होने के कारण हमें अब यहां से पैदल पैदल ही यूपी जाना पड़ रहा है।
प्रशासन ने मजदूरों को खाना तो मुहैया कराया किंतु उन्हें कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करा पाए जिसके बाद मजदूरों ने पैदल पैदल ही यूपी जानने का निर्णय किया