कोरोना फंड के लिए IPS और SPS अफसर देंगे एक दिन की सैलेरी
आफत की इस घड़ी में पुलिस जनसेवक की अपनी भूमिका मुस्तैदी से निभा रही है. वो लगातार ड्यूटी पर मुस्तैद है. ज़रूरतमंदों तक पहुंच रही है, उन्हें खाना खिला रही है. लगातार गश्त कर लोगों को समझा रही है कि वो घर में रहें.
भोपाल.मध्य प्रदेश में आईएएस एसोसिएशन (IAS association) के बाद आईपीएस (IPS) और स्टेट पुलिस सर्विस एसोसिएशन (SPS) ने कोरोना फंड के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.दोनों ही एसोसिएशन के सभी अधिकारी अपनी 1 दिन की सैलरी पीएम और सीएम राहत कोष (PM and CM Relief Fund) में देंगे. कोरोना से निपटने में पुलिस बाकी तरीकों से भी जनता की मदद कर रही है. ज़रूरत मंदों तक खाना पहुंचा रही है और कानून-व्यवस्था के साथ मुस्तैदी से गश्त पर तैनात है.यह राशि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए दी जा रही है.आईपीएस एसोसिएशन प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी 1 दिन की सैलरी देगा. तो वहीं स्टेट पुलिस सर्विस के तमाम अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन की सैलरी देंगे.पीएम-सीएम राहत कोष
मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन की सचिव सिमाला प्रसाद ने बताया कि एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि सभी आईपीएस अधिकारी अपने 1 दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे. राज्य पुलिस सेवा एसोशिएसन के अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने बताया कि COVID – 19 से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए सभी अधिकारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.आईएएस एसोसिएशन दे चुका है 1 दिन की सैलरी
आईपीएस और एसपीएस एसोसिएशन से पहले आईएएस एसोसिएशन भी इसी तरीके का कदम उठा चुका है. आईएएस एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने कोराना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए अपना 1 दिन का वेतन दिया था. हालांकि आईएएस आईपीएस एसपीएस के अलावा भी हर तबके के लोग और संगठन अपने अपने स्तर पर इस त्रासदी में आम जनता से लेकर कोराना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की तन मन धन से मदद कर रहा है.ज़रूरतमंदों की मदद
आफत की इस घड़ी में पुलिस जनसेवक की अपनी भूमिका मुस्तैदी से निभा रही है. वो लगातार ड्यूटी पर मुस्तैद है. ज़रूरतमंदों तक पहुंच रही है, उन्हें खाना खिला रही है. लगातार गश्त कर लोगों को समझा रही है कि वो घर में रहें. अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं. कोरोना से खुद भी बचें और सबको बचाएं.ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में अब राशनकार्ड के बिना भी गरीबों को मिलेगा राशनMP: इन कक्षाओं को छोड़कर बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेजे जाएंगे सभी छात्र
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 7:44 AM IST