COVID-19मालगाड़ी के चालक शपथ पत्र देंगे कि वो शराब नहीं पीते
Coronavirus के संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ड्राइवरों के ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पर रोक लगा दी है. अब ट्रेन चालकों से ही शराब न पीने को लेकर शपथपत्र लिया जाएगा.
भोपाल. कोरोना वायरस के संक्रमण की आपदा के बीच मालगाड़ियों के संचालन को बेहतर बनाने के लिए रेलवे (Indian Railway) ने नया तरीका अख्तियार किया है. मालगाड़ी के चालक खुद शपथपत्र देकर यह बताएंगे कि उन्होंने शराब नहीं पी है. केवल उन्हीं चालकों को मालगाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने शपथ पत्र दिया होगा. हालांकि, रेलवे की कोशिश ऐसे चालकों को माल गाड़ी चलाने की अनुमति देने की है, जिनका पहले से शराब पीने का कोई रिकॉर्ड नहीं है.दरअसल, रेल ड्राइवर्स को गाड़ी चलाने से पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट देना होता है. कोरोना आपदा को देखते हुए रेलवे ने इस टेस्ट पर 14 अप्रैल तक रोक लगा दी है. लिहाजा, ब्रेथ एनालाइजर से चालकों का लिकर टेस्ट नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब रेलवे ने खुद चालकों से ही शपथपत्र लेने का कदम उठाया है, ताकि मालगाड़ियों का संचालन सही तरीके से हो सके.शराब न पीने वाले चालकों को प्राथमिकता
हालांकि, रेलवे की कोशिश है कि मालगाड़ी चलाने वाले चालकों में उन्हीं चालकों को प्राथमिकता दी जाए जो पहले से शराब नहीं पीते हैं या जिनकी शराब पीने की हिस्ट्री न के बराबर है. बावजूद इसके मालगाड़ी के परिचालन में किसी तरीके की परेशानी न हो इसे देखते हुए चालकों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है, ताकि वह माल गाड़ी चलाते वक्त अनुशासित रहें.ट्रेन बंद माल गाड़ी चालू है
दरअसल, कोरोना आपदा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सभी तरह की यात्री गाड़ियों को बंद करने का फैसला किया है, लेकिन इस दौरान मालगाड़ी चलती रहेंगी. माल गाड़ियां अपने ट्रैक पर लगातार दौड़ रही हैं और उनके चालक काम कर रहे हैं यह फैसला इसलिए भी जरूरी था, ताकि देश में जरूरी सामान की किल्लत पैदा ना हो.भोपाल में एक गार्ड कोरोना वायरस संक्रमित
रेलवे ने भले ही यात्री गाड़ियों पर रोक लगा दी हो लेकिन मालगाड़ी के चालक और गार्ड अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसी ड्यूटी के दौरान उन पर भी खतरा बना हुआ है. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव जो तीसरा मरीज़ सामने आया है. वह माल गाड़ी का एक गार्ड है. ऐसे में रेलवे को इनकी सुरक्षा पर ध्यान देना भी कहीं ना कहीं जरूरी हो गया है.ये भी पढ़ें-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 8:10 AM IST