
कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी रिश्तेदारों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
इंदौर जिला प्रशासन ने उस इलाके को भी क्वारंटाइन (Quarantine) करने की कवायद शुरू कर दी है, जिस इलाके में इस कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) ने अपने रिश्तेदार के घर में पनाह ली थी.
उल्लेखनयीय है कि इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल से शनिवार देर रात दो मरीज फरार हो गए थे. इसमें एक मरीज कोरोना पॅाजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) था, जबकि दूसरे पर कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी. दोनों मरीजों के भागने की खबर मिलते ही हॉस्पिटल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. तत्काल यह जानकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के साथ साझा की गई. जिसके बाद, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम इन दोनों मरीज की तलाश शुरू की. सबसे पहले यह टीम इन मरीजों के घर पहुंचे, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले. लंबी कवायद के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज को उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड लिया गया. जिसके बाद, कोरोना पॉजिटिव मरीज को वापस आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.
हंगामे का फायदा उठा अस्पताल से फरार थे दोनो मरीज
वहीं, इस मामले की प्रारंभिक जांच में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही नजर आई है. जांच के दौरान, पता चला कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अपने आइसोलेशन वार्ड से निकलकर करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में घूमता रहा. इसी बीच, अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों एवं उनके तिमारदारों ने व्यवस्थाओं को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसी हंगामें का फायदा उठाकर दोनों मरीज अस्पताल से फरार होने में सफल हो गए. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले रानीपुरा में रहने वाले तीन युवकों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद, इन तीनों मरीजों को इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल टेस्ट में एक मरीज का टेस्ट पॉजिटव आया था, जबकि दूसरे का निगेटिव आया था. इन दोनों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक मच गया था हड़कंप
कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने के बाद सीएमएचओ डॉ प्रवीण जडिया ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को दी थी. आनन-फानन दोनों मरीजों की तलाश के लिए रैपिड एक्शन टीम रवाना की गई. देर रात तक टीमें मरीज को खोजती रही. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया गया है. वहीं, इस घटनाक्रम के साथ, एमआरटीबी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के बीच सामंजस्य कम होने की बात भी सामने आइ है. मेडिकल कॉलेज द्वारा लिए जा रहे कई निर्णयों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ही नहीं दी जा रही है. प्रशासन अब एमआरटीबी अस्पताल से संदिग्ध मरीजों की ओपीडी भी एमवाय और गोकुलदास अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
COVID-19: भोपाल की जनता वीडियो कॉलिंग के जरिये ले सकती है डॉक्टरी सलाह
Lockdown: MP कांग्रेस कार्यालय रसोई में तब्दील, गरीबों में बांटा जा रहा है खाना
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 4:26 PM IST