मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी जबकि शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.’
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 5 नए पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में COVID-19 से पीड़ितों की संख्या 34 से बढ़कर 39 तक पहुंच गई है.
भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा को छोड़कर शेष कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति और इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की शनिवार देर रात को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं.मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी जबकि शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार ने संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि भी 30 अप्रैल तक बढ़ाई है. कलेक्टर दिशानिर्देश की तारीख 30 मार्च के बजाय 30 अप्रैल की गई है.मध्य प्रदेश में सामने आए 5 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 39 तक पहुंचीउल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में शासन और प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहा है. इस बीच, रविवार को अधिकारियों ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच नए मामले मिलने की बात कही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नए पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में COVID-19 से पीड़ितों की संख्या 34 से बढ़कर 39 तक पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, पांचों नए मरीज इंदौर में सामने आए हैं.भारत में 1000 के पास पहुंची मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस दुनियाभर में एक खतरनाक महामारी का रूप ले चुका है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ ये वायरस अब तक दुनिया के करीब 200 देशों में फैल चुका है. भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है और देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पास पहुंच गई है.ये भी पढ़ें- COVID-19: कोरोना संक्रमित लोगों की शर्मनाक करतूत, डॉक्टरों के ऊपर थूकाCOVID-19: भोपाल की जनता वीडियो कॉलिंग के जरिये ले सकती है डॉक्टरी सलाह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 7:30 PM IST