दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Corona Alert : दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार को 23 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद राजधानी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 पहुंच गई है.
106 नए मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 106 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1024 हो गई है. वहीं देश भर में कोरोना वायरस के 6 लोगों की मौत हो गई है, इसके बाद देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है. मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए जिनमें दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई.
48 विदेशी भी संक्रमितमंत्रालय ने सुबह 10 बजे के जारी ताजा आंकड़ों में जानकारी दी थी कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 867 है और 86 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एक अन्य संक्रमित व्यक्ति दूसरी जगह चला गया. मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 979 मामलों में से 48 मामले विदेशियों के हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की प्रवासी कामगारों से अपील, दिल्ली में रहें, सरकार देगी घर का किराया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 9:02 PM IST