दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर यह सबसे बड़ा मामला है.
एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर डॉक्टर जे सी पासी (Dr. JC Passey) ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘रविवार शाम तक 25 संदिग्धों को एलएनजेपी में भर्ती किया जा चुका है, जबकि और संदिग्धों के लिए बेड तैयार किया जा रहा है.’
संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा जाएगा
एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर डॉक्टर जे सी पासी (Dr. JC Passey) न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘रविवार को शाम तक 25 संदिग्धों को एलएनजेपी में भर्ती किया जा चुका है. कुछ देर में और संदिग्धों को लाया जा रहा है. क्योंकि, एलएनजेपी में पहले से ही कोरोना के 46 मरीजों का इलाज चल रहा है इसलिए कुछ लोगों को जीबी पंत में भी शिफ्ट किया जाएगा.’
कुछ संदिग्धों को जेबी पंत अस्पताल में भी भर्ती कराया जा रहा है.
बता दें कि सभी संदिग्धों के बारे में कहा जा रहा है कि वे एक धार्मिक स्थल में चोरी-छिपे रह रहे थे. बीती रात ही उन संदिग्धों के बारे में सूचना मिली थी. ऐसा कहा जा रहा है कि उनमें से कई हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं. प्रशासन ने फिलहाल सभी को निगरानी में रखने का फैसला किया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल सभी संदिग्धों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती सभी संदिग्धों को आईसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो सभी का इलाज किया जाएगा.
एलएनजेपी में फिलहाल 46 कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं
कोरोना वायरस के प्रति गंभीरता दिखाते हुए एलएनजेपी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के आपातकालीन विभाग को दोनों तरफ से बंद कर किसी अन्य मरीज की एंट्री को वहां बैन कर दिया गया है. इस विभाग में केवल फ्लू के मरीजों को ही जाने की इजाजत है. लोगों को जागरूक करने के लिए अस्पताल परिसर में कई जगह वायरस से बचने की हिदायतें लिखी गई हैं. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए एक सहायता केंद्र भी स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें:
80 साल के बुजुर्ग ने Whatsapp पर लगाई गुहार, इलाके के SHO खुद पहुंच गए मदद के लिए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 9:13 PM IST