जहां एक ओर कोरोना वायरस महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है , वहीं मदद के लिए भी अब कई हाथ आगे आ रहे हैं । उसी तारतम्य में देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए देने का पत्र जारी किया है । साथ ही अपना मूल वेतन ₹ 1 लाख रुपये भी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की बात कही है । कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए इस तरह की मदद सांसद देवास द्वारा की गई है। जो कि अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए एक मिसाल है।