कोरोना वायरस. (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आईएएस एसोसिएशन के बाद आईपीएस और स्टेट पुलिस सर्विस एसोसिएशन ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. दोनों ही एसोसिएशन के सभी अधिकारी अपनी 1 दिन की सैलरी राहत कोष में देंगे.
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आईएएस एसोसिएशन के बाद आईपीएस और स्टेट पुलिस सर्विस एसोसिएशन ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. दोनों ही एसोसिएशन के सभी अधिकारी अपनी 1 दिन की सैलरी राहत कोष में देंगे.यह राशि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए दी जा रही है. आईपीएस एसोसिएशन प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी एक दिन की सैलरी देगा तो वही स्टेट पुलिस सर्विस के तमाम अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन की सैलरी देंगे.एक दिन का वेतन देंगे आईपीएस अधिकारीमध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन की सचिव सिमाला प्रसाद ने बताया कि एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि सभी आईपीएस अधिकारी अपने 1 दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे. राज्य पुलिस सेवा एसोशिएसन के अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने बताया कि COVID-19 से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए सभी अधिकारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.आईएएस एसोसिएशन दे चुका है 1 दिन की सैलरी आईपीएस और एसपीएस एसोसिएशन से पहले आईएएस एसोसिएशन भी इसी तरीके का कदम उठा चुका है. आईएएस एसोसिएशन के आह्वान पर सभी अधिकारियों ने कोराना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए अपना 1 दिन का वेतन दिया था. हालांकि आईएएस, आईपीएस और एसपीएस के अलावा भी हर तबके के लोग और संगठन अपने-अपने स्तर पर इस त्रासदी में आम जनता से लेकर कोराना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की तन, मन और धन से मदद कर रहा है.ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्षद ने नर्स से जबरन खाली करवाया मकान, केस दर्ज
MP COVID-10 Updates: 5 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 39 तक पहुंची
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 2:59 PM IST