कोरोना के मामलों में हो रही तेजी से बढ़ोत्तरी (प्रतीकात्मक-फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण एक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के ऑफिसर और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (CISF) का एक जवान संक्रमित हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि उनको संदेह है कि ऑफिसर शायद परिवार के एक सदस्य से संक्रमित हुआ है जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था. सेंकेंड इन कमांड रैंक के इन अधिकारियों को एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दो दर्जन से अधिक अधिकारी उनके संपर्क में आये थे जिन्हें पृथक कर दिया गया है.
एयरपोर्ट पर तैनात था हेड कांस्टेबल
इधर सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात है. अधिकारियों के अनुसार उन्हें भी एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संभवत: एयरपोर्ट पर तैनात रहने के दौरान वह संक्रमित हो गये.एक दिन में 179 नए मामले
देश भर में कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ रहे हैं भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आए. इसके बाद घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 918 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या 20 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस विषाणु से अबतक महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में दो-दो और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई है.
महाराष्ट्र और केरल राज्य कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को नवी मुंबई में डेढ़ साल का एक बच्चा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें : Corona Live: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 179 मामले, मरीजों की संख्या 900 के पार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 8:33 AM IST