5 मरीजों को आज मिलेगी छुट्टी
Coronavirus: पिछले 14 दिनों से ये सारे मरीज हॉस्पिटल में थे. इन मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले दो बार कोरोना का टेस्ट करवाया गया.
रिपोर्ट अब निगेटिव
पिछले 14 दिनों से ये सारे मरीज हॉस्पिटल में थे. इन मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले दो बार कोरोना का टेस्ट करवाया गया. राहत की बात ये है कि इन पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे मेंअस्पताल प्रशासन ने इन 5 लोगों को आज डिस्चार्ज करने का फैसला किया है. हालांकि डॉक्टरों ने इन पांचों को डिस्चार्ज के बाद भी 14 दिनों के होम कोरोंटाईन में रहने की सलाह दी है.
लगातार ठीक हो रहे हैं मरीजबता दें कि पिंपरी चिंचवड में अब तक12 लोंगो को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया था. जिसमें से 8 लोगों को अब हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. इससे पहले 3 और लोगों को कोरोना मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज मिल चुका है. महाराष्ट्र में सबसे पहले कोरोना के मरीज इसी पिंपरी चिंचवड में पाए गए थे. खाब बात ये है कि पिछले 8 दिनों में पिंपरी चिंचवड में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.
डेढ़ साल के बच्चे को कोरोना
महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को नवी मुंबई में डेढ़ साल का एक बच्चा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. नवी मुंबई में कोरोनावायरस का ये आठवां मामला है. लड़के के दादा, एक मौलवी के संपर्क में आये थे, जो फिलीपींस के कुछ नागरिकों के संपर्क में आया था.
ये भी पढ़ें:
COVID-19 से निपटने के लिए 5,900 करोड़ रु की मदद करेगा गूगल- CEO पिचाई
कभी स्टेशन पर पटरियों की मरम्मत करता था ये गरीब का बेटा, कड़ी मेहनत से बना IPS
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 8:58 AM IST