बुकिंग भी शुरू
फिएट ने Fiat 500e इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन पेश किया. नई Fiat 500e में एक 42 kWh की लीथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो इलेक्ट्रिक मोटर में 116 bhp की पावर देता है और इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 9.0 सेकंड का वक्त लगता है.
Fiat 500e का डिजाइन ऑरिजनल Fiat 500 से मिलता है. इसमें बड़ा बदलाव इसकी ग्रिल में किया गया है क्योंकि यहां रेडिएटर ग्रिल नहीं दिया है. ऑटो एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, Fiat 500e इसमें नई LED हेडलाइट्स के साथ DRLs, LED टेललाइट्स में ई-शेप्ड मोटिफ्स और दोनो ओर नया 500 बैजिंग दिया है. इकी लंबाई 3630 mm, चौड़ाई 1690 mm और ऊंचाई 1480 mm है. कंपनी ने इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील्स दिए हैं.
इंजन
नई Fiat 500e में एक 42 kWh की लीथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो इलेक्ट्रिक मोटर में 116 bhp की पावर देता है और इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 9.0 सेकंड का वक्त लगता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है. 85 kW फास्ट चार्जर के जरिए इस बैटरी पैक को 80 फीसदी चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है और स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 14 घंटे का समय लगता है. सबसे खास बात कि 5 मिनट के चार्ज पर आप इसे 50 km तक चला सकते हैं. WLTP साइकिल के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने पर यह 320 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.ये भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च की दो सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज होकर चलेगी 70 किलोमीटर
फीचर्स
Fiat 500e में फिएट का लेटेस्ट और एडवांस्ड यूकनेक्ट 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक 7.0 इंच इस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्राइव-असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ लेवल 2 ऑटोनॉमस जिसमें ऑटोनोमस ब्रेकिंग भी शामिल है. इसके साथ ही इसमें ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है.
भारत में कब होगी लॉन्च
हालांकि, भारतीयों को इस कार के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा, लेकिन यूरोपियन खरीदार इसे 500 यूरो (41,800 रुपये) से बुक कर सकते हैं. शुरुआती तौर पर फिएट इसकी सिर्फ 500 यूनिट्स ही बनाएगी. दुनिया के सामान्य होने के बाद फुली लोडेड La Prima कैब्रियोलेट एडिशन 37,500 यूरो (31.35 लाख रुपये) में लॉन्च किया जाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 9:20 AM IST