सीएम शिवराज ने जनता को भुगतानों में दी सहुलियतें
कोरोना (Corona) आपदा के बीच आम लोगों को राहत देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. ये वो कदम है जिनसे आम लोगों को बड़ी सहूलियतें मिलेंगी.
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना आपदा में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग मदों के भुगतान की तारीख को बढ़ा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग डरें नहीं और उन्हें ये ना लगे कि भुगतान ना होने से उन्हें आगे परेशानी हो सकती है.जनता को दी राहत
सरकार की ओर से लिए गए फैसले के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब बहुत से भुगतानों की तारीखों को बढ़ा दिया गया है. राज्य शासन ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए हैंइन भुगतानों की तारीखें बढ़ाई गईं >> किसान क्रेडिट कार्ड के भुगतान की तारीख को बढ़ा दिया गया है. ये तारीख पहले 31 मार्च थी, जो अब बढ़कर 30 अप्रैल कर दी गई है.>> इसी तरीके से प्रोफेशनल टैक्स के भुगतान की तारीख को भी बढ़ाया गया है. पहले प्रोफेशनल टैक्स के भुगतान की तारीख 31 मार्च थी, जो अब 30 अप्रैल कर दी गई है.>> इसी के साथ संपत्ति कर जमा करने की तारीख को भी बढ़ाया गया है. मध्य प्रदेश में लोग अब संपत्ति कर 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे.>> इसी के साथ संपत्ति की खरीद बिक्री की कलेक्टर गाइडलाइन की मियाद को भी बढ़ाया गया है. इसको भी अब 30 अप्रैल कर दिया गया है.
CM ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर की चर्चा
कोरोना आपदा के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर चर्चा की. सीएम ने इन सभी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि अगर उनके राज्य में मध्य प्रदेश का कोई व्यक्ति फंसा
हुआ हो तो उसकी मदद की जाए. मध्य प्रदेश सरकार अपने स्तर से भी लोगों को राहत देने के लिए कदम उठा रही है.ये भी पढ़ें – Corona Lockdown: CM के नाम से वायरल की थी फेक पोस्ट, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिसCOVID 19: कोरोना के खिलाफ बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, हैरान रह जाएंगे आप
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 11:02 PM IST