आवेदन करने के लिए भोपाल जिला प्रशासन की वेबसाईट www.epassbhopal.com पर जाएं. जिले के अंदर या बाहर कहां जाना है और कितनी समय सीमा के लिए पास चाहिए यह बताना होगा.
भोपाल के कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने बताया कि www.epassbhopal.com पोर्टल के जरिए ट्रांजिट ई-पास के लिए आवेदन और पास घर बैठे ही लिए जा सकते हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश सहित देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सुविधाओं के संचालन और एक जिले से दूसरे जिले में भेजने के लिए जिला प्रशासन भोपाल ने एक नया पोर्टल तैयार किया है. www.epassbhopal.com पोर्टल के जरिए ट्रांजिट ई-पास के लिए आवेदन और पास घर बैठे ही लिए जा सकते हैं.भोपाल के कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने बताया कि यह पोर्टल भोपाल के नागरिकों के लिए बनाया गया है. जिसमें वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी देकर आवागमन का कारण बताएंगे. यदि कारण वैध हुआ तो उन्हें तुरंत पास जारी कर दिए जाएगा, जो कि उन्हें उनके मोबाईल/ईमेल पर प्राप्त होगा.ऐसे करें आवेदन…
आवेदन करने के लिए भोपाल जिला प्रशासन की वेबसाईट www.epassbhopal.com पर जाएं. जिले के अंदर या बाहर कहां जाना है और कितनी समय सीमा के लिए पास चाहिए यह बताना होगा. यहां नाम, पता और आवागमन का कारण, फोटो आईडी, फोटो और क्षेत्र की जानकारी दें. जिस वाहन से जा रहे हैं उसका वाहन का नंबर भी डालें. आवेदन के साथ पहचान पत्र देना आवश्यक है. इस आवोदन को सरकार के सक्षम अधिकारी अप्रूव करेंगे और पास ईमेल/मोबाइल पर सीधा भेजेंगे.COVID-19: मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 34
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस दुनियाभर में एक खतरनाक महामारी का रूप ले चुका है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ ये वायरस अब तक दुनिया के 199 देशों में फैल चुका है. भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है और देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.ये भी पढ़ें- COVID-19: CM शिवराज भोपाल की सड़कों पर उतरे और लोगों को दी ये सलाहेंकमलनाथ की प्रेसवार्ता में शामिल पत्रकार के खिलाफ FIR,पूर्व मंत्री आइसोलेशन में
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 11:35 PM IST