कोरोना वायरस के अब तक 918 केस.
कोरोना वायरस (CoronaVirus) से अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है और 918 लोग इससे संक्रमित हैं. जबकि 79 लोग स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं.
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 6 लाख से अधिक हुए
कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पूरी दुनिया में इस महामारी के अब तक छह लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शनिवार को एएफपी की तरफ से यह आंकड़ा जारी किया गया. विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के छह लाख पांच हजार 10 मामले सामने आए हैं जबकि 27 हजार 982 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से 1711 लोगों की मौतअमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक लाख 4837 मामले सामने आए हैं जिनमें 1711 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है जहां मृतकों की संख्या 9134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86 हजार 498 है. चीन इस महामारी का केंद्र है जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही.
ये आंकड़े वास्तविक आंकड़ों का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश संदिग्ध मामलों में अस्पताल में भर्ती होने पर ही जांच कर रहे हैं.
स्पेन में 24 घंटे में 832 लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 5,690 हुई
स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 5,600 से अधिक हो गई. देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 832 लोगों की मौत हुई. इस बीच, सरकार ने बताया कि वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 72 हजार से अधिक हो गई है.
पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई है. इटली में इस वायरस से 5,690 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में 72 हजार 248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, स्पेन में रोजाना आठ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन नए संक्रमण के मामलों में कमी आने के संकेत दिख रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि लगता है कि महामारी अपने चरम पर है. मैड्रिड सबसे बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्र है, जहां 2,757 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,520 लोग इससे संक्रमित हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: COVID-19: अब टाटा ट्रस्ट ने बढ़ाया मदद का हाथ, 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान
ये भी पढ़ें: कोरोना: MHA का राज्यों को निर्देश- मजदूरों, बेघरों को मुहैया कराएं भोजन, कपड़ा और दवा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 7:17 PM IST