इस महमारी से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें, उद्योगपति और आम लोग लगातार कोशिशे कर रहें हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइज, वेंटिलेटर्स से लेकर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट तक की मांग तेजी से बढ़ रही है. पीएम मोदी ने शनिवार को PM Care Fund का ऐलान किया ताकि देश के हर नागरिक इसमें अपनी स्वेच्छा से कुछ योगदान कर सकें. पीएम मोदी ने इस फंड के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके हर राज्य भी अपने स्तर पर सीएम राहत कोष के जरिए फंड जुटा रहा ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके.
यह भी पढ़ें: तैयारियों में जुटे धर्मेंद्र प्रधान, गरीब महिलाओं के घर मुफ्त पहुंचेगा LPG
देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं। https://t.co/wOHWrqoviH
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
आइए जानते हैं कि अगर आप भी पीएम केयर फंड में कोई भी रकम डोनेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा. आप घर बैठे अपने मोबाइल से महज कुछ मिनट में ही इस फंड में कोई भी रकम डोनेट कर सकते हैं. यह डोनेशन आप कई तरीकों से कर सकते हैं. इन सभी के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.
आप pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर पीएम केयर फंड में डोनेट कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी जानकारी नीचे दी गई है.
अकाउंट का नाम: PM CARES
अकाउंट नंबर: 2121PM20202
IFSC कोड: SBIN0000691
SWIFT कोड: SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम: State Bank of India, New Delhi Main Branch
आप चाहें तो UPI के जरिए भी डोनेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको UPI ऐप में जाकर pmcares@sbi पर डोनेट करना होगा.
यह भी पढ़ें: RBI ऐलान के बाद होम और कार लोन की EMI पर कितना फायदा मिलेगा? यहां करें चेक
ऐसे भी कर सकते हैं डोनेट
इस वेबसााइट पर आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI (BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, Paytm, Mobikwick etc.) आप चाहें तो RTGS या NEFT के जरिए भी डोनेशन कर सकते हैं.
नहीं लगेगा टैक्स
इस फंड में डोनेट की गई किसी भी राशि पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. इस राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 G के तहत टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RBI के बाद अब SBI ने दिया ग्राहकों को तोहफा,1 अप्रैल से इतनी कम होगी आपकी EMI