वाराणसी में कोरोना वायरस का दूसरा केस सामने आया है.
बता दें कि वाराणसी (Varanasi) में ये कोराना का दूसरा पॉजीटिव केस है. इससे पहले भी दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव मिला था. रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन ने फौरन उसे दीनदयाल हस्तकला संकुल के कोरोना स्पेशल वार्ड में भर्ती किया और अब उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अब प्रशासन उसके घरवालों के भी सैंपल ले रहा है. साथ ही पूरा इलाका सील कर दिया गया है
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को किया सील
रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन ने फौरन उसे दीनदयाल हस्तकला संकुल के कोरोना स्पेशल वार्ड में भर्ती किया और अब उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अब प्रशासन उसके घरवालों के भी सैंपल ले रहा है. साथ ही पूरा इलाका सील कर दिया गया है और सभी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी इलाके को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया है.
दावा: जन्म के बाद बच्चे से मिलने नहीं गया खास बात ये है कि युवक की पत्नी ने 3 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि युवक और घरवालों ने बताया कि जिस प्राइवेट अस्पताल में पत्नी की डिलिवरी हुई, वहां युवक नहीं गया. न ही बच्चे के संपर्क में आया. लेकिन एहतियान जो भी जरूरी कदम हैं, वो प्रशासन उठा रहा है. बता दें कि युवक यूएई के एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था. जून 2019 को यूएई गया था. घर में मां-बाप के अलावा पत्नी और भाई भाभी हैं.
वाराणसी में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस
बता दें कि वाराणसी में कोराना का ये दूसरा पॉजिटिव केस है. इससे पहले भी दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव मिला था. वो युवक फूलपुर के एक गांव का रहने वाला है. वो पीड़ित युवक भी अभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है. युवक शारजाह से दिल्ली फ्लाइट के जरिए आया था. दिल्ली से ट्रेन के जरिए बनारस और फिर यहां से टैक्सी के जरिए गांव पहुंचा था.
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि
नोएडा में COVID-19 फैलाने के आरोप में CMO का इस कंपनी के खिलाफ FIR के लिए पत्र
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 8:32 PM IST