इंदौर 28 मार्च, 2020
कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये इंदौर शहर में विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं तथा व्यक्तियों के द्वारा निसहाय, वृद्धजनों तथा विकलांगों को भोजन तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में यदि कोई व्यक्ति नगद राशि देना चाहते है तो वे रेडक्रास सोसायटी के बैंक खाते में राशि जमा करवा सकते है। उक्त राशि का उपयोग कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिये किया जायेगा।
अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया की भारतीय रेडक्रास सोसायटी इंदौर का खाता क्रमांक 30502479374 है। इसका आईएफसी कोड- SBIN-0010139 और ब्रांच कलेक्टर ऑफिस केम्पस इंदौर है।