साइबर क्रिमनल्स कोरोना वायरस मैप नाम के मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं,
साइबर क्रिमनल्स ‘कोरोना वायरस मैप’ (Coronavirus Map) नाम के मैलवेयर डिवाइस का इस्तेमाल कर लोगों के बैंक खाते की जानकारियां और पासवर्ड समेत गोपनीय डेटा चुरा रहे हैं….
धुले के पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित को एक सप्ताह पहले मालवेयर के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर लोगों से सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप पर प्रसारित कोरोना वायरस से संबंधित लिंक न खोलने का आग्रह किया है.
एक अधिकारी ने कहा कि साइबर अपराधी कोरोना वायरस मैप नामक मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आपके गोपनीय डेटा को खतरे में डाल सकता है.
उन्होंने कहा कि पुलिस इस अनाधिकृत लिंक के बारे में जागरुकता फैलाकर ऐहतियाती कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप पर काफी शेयर किये जा रहे मालवेयर लिंक में दावा किया जा रहा है कि इसमें कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी है. तो ऐसे किसी भी अनजान सोर्स से आए लिंक को ना खोलें और सोशल मीडिया पर शेयर की गई हर जानकारी पर यकीन ना करें.
(ये भी पढ़ें- Jio का बेहद सस्ता रिचार्ज, महीने भर के लिए मिलेगी फ्री कॉलिंग और डेटा भी..)
जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के 873 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 775 एक्टिव केस हैं. वहीं 78 मामले रिकवर हो चुके हैं. इसके साथ ही 19 लोगों की मौत हो गई है.
(इनपुट-भाषा से)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 12:58 PM IST