कंपनी ने मामले की जांच कर कर्मचारी को टर्मिनेट कर दिया.
बेंगलुरु (Bengaluru) के जॉइंट सीपी संदीप पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने लोगों से खुले में छींकने और कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने की बात कही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस बीच आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर ‘अनुचित पोस्ट’ करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है. इंफोसिस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक ट्वीट किया कि कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट आचार नियमावली के खिलाफ है.
यह गलत पहचान का मामला नहीं- Infosys
उसने कहा, ‘इंफोसिस ने अपने एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है, और हम मानते हैं कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है.’
The social media post by the employee is against Infosys’ code of conduct and its commitment to responsible social sharing. Infosys has a zero tolerance policy towards such acts and has accordingly, terminated the services of the employee. (2/2)
— Infosys (@Infosys) March 27, 2020
इस घटना पर इंफोसिस ने कहा सोशल मीडिया पर उसके एक कर्मचारी द्वारा की गई अनुचित पोस्ट के मुद्दे पर वह गंभीर है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. कंपनी ने कहा कि उसने इस मामले में एक स्वतंत्र जांच भी कराई. ट्वीट कर इंफोसिस ने कहा कि ‘कर्मचारी द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट इंफोसिस की आचार संहिता और समाज के प्रति उसकी प्रतिबद्धता के खिलाफ है. इंफोसिस ऐसी हरकतों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है. कर्मचारी को टर्मिनेट कर दिया गया हैं.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 7:52 AM IST