अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) को पटरी पर लाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने करीब 150 लाख करोड़ रुपये (2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है.
आपको बता दें कि चीन के वुहान से तीन महीने पहले फैले इस वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं इसकी वजह से अब तक 26000 से अधिक लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें-अगले हफ्ते 3 तीन करोड़ लोगों के खाते में इतने रुपये ट्रांसफर करेगी मोदी सरकार
राहत पैकेज से क्या होगा- ट्रंप सरकार ने 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 150 लाख करोड़ रुपये) के ऐतिहासिक पैकेज का ऐलान किया है. इसमें अमेरिका के हर एडल्ट को वन टाइम 90,000 रुपये(1200 डॉलर) और बच्चों को 37500 रुपये (500 अमेरिकी डॉलर) दिया जाएगा.इस राहत पैकेज में ज्यादातर अमेरिकी नागरिकों को डायरेक्ट पेमेंट किया जाएगा. इसके साथ ही छोटे बिजनेस के लिए 367 अरब डॉलर मुहैया कराए जाएंगे ताकि उनके जिन कर्मचारियों को मजबूरी में घर रहना पड़ रहा है उनको सैलरी मिल सके.
बड़ी इंडस्ट्रीज सस्ते लोन दिए जाएंगे ताकि मुश्किल वक्त में वो अपना कारोबार कर सकें. इसका फायदा एविएशन इंडस्ट्री जैसे सेक्टर को मिलेगा. अस्पतालों को भी जरूरी सपोर्ट देने का वादा किया गया है.
मार्च में अमेरिकी शेयर बाजार 20 फीसदी टूटे
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से अमेरिकी निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. इसीलिए अेमरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली.
शुक्रवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस 915 अंक (4 फीसदी नीचे) की गिरावट के साथ 21,636 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, टेक्नोलॉजी कंपनियों वाला प्रमुख इंडेक्स नैस्डैक 295 अंक (3.80 फीसदी नीचे) की बड़ी गिरावट के साथ 7502 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने पर भी मिलेगी 3 महीने की छूट! जानिए RBI ने क्या कहा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 9:09 AM IST