सांकेतिक तस्वीर
Lockdown: पुलिस को पहले से ही किसी ने जानकारी दे दी थी कि एक खास इलाके के 8 लोग फर्जी मरीज बन कर इलाज के बहाने भागने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे पकड़े गए
पुलिस को पहले से ही किसी ने जानकारी दे दी थी कि एक खास इलाके के 8 लोग फर्जी मरीज बन कर इलाज के बहाने भागने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सतर्क हो गई. जैसे ही किनी टोल नाका पर एम्बुलेंस पहुंची पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. एम्बुलेंस के ड्राइवर के साथ-साथ 8 लोगों को गिरप्तार कर लिया गया है. बता दें कि लॉकडाउन में एम्बुलेंस को बाहर निकलने की छूट मिल रखी है जिससे कि किसी को कोई परेशानी न हो. लेकिन कई बार लोग इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस28 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 153 हो गई. इनमें से 15 नये मामले सिर्फ सांगली जिले में आए है. इस बीच, 85 वर्षीय डॉक्टर की मुंबई के निजी अस्पताल में मौत हो गई है. संदेह है कि वह कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था.
ये भी पढ़ें:
नवी मुंबई में डेढ़ साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र में 28 नये मामले
इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 919 की मौत, 86 हजार से ज्यादा मामले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 9:18 AM IST