कमलनाथ ने सीएम शिवराज को किया ट्वीट, किसानों के लिए मांगी मदद
प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rains) ने किसानों की सालभर की मेहनत पानी में मिला दी है. किसान कोरोना के चलते घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिस वजह से फसलों को बचाना उनके लिए बड़ी चिंता का सबब बन गया है.
इंदौर. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही बेमौसम की बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल (Wheat Crop) खराब हो गई है. वहीं आलू के खेतों में भी पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश से आलू और गेहूं के अलावा लहसुन और सरसों की फसल भी खराब हुई है. दो दिन से हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों की मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि, ‘प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश व आंधी से किसान भाइयों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ये उन पर दोहरी मार है. मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करता हूं कि संकट के इस दौर में किसान भाइयों के हित में तत्काल आवश्यक निर्णय लें व उनकी हरसंभव मदद करें.’प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश व आंधी से किसान भाइयों की फ़सलो को काफ़ी नुक़सान हुआ है।
यह उन पर दोहरी मार है।
मैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से माँग करता हूँ कि संकट के इस दौर में किसान भाइयों के हित में तत्काल आवश्यक निर्णय ले व उनकी हरसंभव मदद करे।@ChouhanShivraj— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 27, 2020सीएम शिवराज सिंह ने मदद का भरोसा दिलाया
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर किसानों को बारिश से हुए नुकसान के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो कोरोना के कारण किसानों के बीच नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि किसान भाई चिंता ना करें, सरकार उनके साथ है.
मेरे प्रिय किसान बहनों और भाइयों, #COVID19 की समस्या से हम लड़ रहे हैं, लेकिन कई ज़िलों में ओले और बारिश की दोहरी मार पड़ी है।
इस महामारी में सावधानी रखने के कारण मैं तुरंत आपके बीच नहीं आ पा रहा हूँ।आप चिंता न करें, मैं आपके साथ हूँ, सरकार आपके साथ है। pic.twitter.com/3gRAk9ES7f— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 27, 2020मालवा में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मालवा में ओलावृष्टि होने से फसल को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने 28 और 29 मार्च को राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है, जिससे किसान परेशान हैं.इनपुट: पूजा माथुरये भी पढ़ें – COVID 19: कोरोना महामारी के बीच बिक रही शराब पर उठे सवाल, CM शिवराज ने लिया ये बड़ा फैसलाCOVID 19: इंदौर में जनता की मदद के लिए सड़क पर उतरा प्रशासन, सब्जी और दूध के लिए कराई ये व्यवस्था
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 27, 2020, 11:23 PM IST