सोनिया गांधी ने सरकार ने लगाई ये गुहार.
CoronaVirus: सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा, ‘लाखों मजदूर सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों को पैदल जाने को मजबूर हैं क्योंकि सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद है.’
रास्ते में फंसे लोगों की मदद करे सरकार: सोनिया गांधी
उन्होंने कहा, ‘लाखों मजदूर सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों को पैदल जाने को मजबूर हैं क्योंकि सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद है. बहुत सारे लोग अपने घरों एवं होटलों में हैं और उनके पास पैसे नहीं हैं.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरा आग्रह है कि रास्ते में फंसे लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परामर्श जारी किया जाए.’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार से रास्ते में फंसे लोगों की मदद का आग्रह किया.
Congress interim president Sonia Gandhi writes to Prime Minister Narendra Modi over the ‘impact of nationwide lockdown on the poor who are currently stranded in transit toward their homes’. #CoronaLockdown pic.twitter.com/Ij27j7ECxi
— ANI (@ANI) March 27, 2020
प्रियंका गांधी ने सरकार से लगाई ये गुहार
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग पैदल अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. कोई साधन नहीं, भोजन नहीं. ‘ प्रियंका ने कहा, ‘कोरोना का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर गांव की ओर धकेल रहा है. मैं सरकार से प्रार्थना करती हूं. कृपया इनकी मदद कीजिए.’
प्रियंका गांधी का CM योगी को पत्र- सरकार का सहयोग करेगी कांग्रेस
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश सरकार का साथ देने का भरोसा दिलाया.
प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘जो लोग विभिन्न जगहों से वापस लौट रहे हैं उनको स्कूलों में शरण दी जाए और फिर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाए. दिहाड़ी मजदूरों की रोटी की व्यवस्था हो, किसानों की तरफ ध्यान दिया जाए, उनकी फसल तैयार है. कांग्रेस के वालंटियर सरकार की मदद करेंगे.’
ये भी पढ़ें: इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 919 लोगों की मौत, 86 हजार से ज्यादा मामले
ये भी पढ़ें: कोलकाता में एक ही परिवार के 5 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव, बीमारों में 9 महीने की बच्ची भी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 12:31 AM IST