भारतीय स्टेट बैंक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
RBI द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के बाद SBI ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को कम कर दिया है. नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू हो जाएंगी.
बता दें कि शुक्रवार को ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती किया था, जिसके बाद ये दरें 4.4 फीसदी के स्तर पर आ गया था. फिक्स्ड डिपॉजिट पर SBI की नई दरें 28 मार्च से लागू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: बैंकों में जमा पैसों को लेकर RBI गवर्नर ने कहा- आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित
नए रिविजन के बाद अब SBI में 7 दिन से लेकर 45 दिन के एफडी पर 4 फीसदी की जगह 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि 46 दिन से लेकर 179 दिन के लिए यह 4.5 फीसदी हो गया है. इसी प्रकार 180 दिन से 210 दिन के लिए और 211 दिन से 1 साल से कम अवधि के ये दरें 5 फीसदी होंगी.इसके अलावा 1 साल से 2 साल से कम अवधि, 2 साल से 3 साल से कम अवधि के लिए और 3 साल से 5 साल से कम अवधि की एफडी पर SBI ने ब्याज दर को घटाकर 5.7 फीसदी कर दिया है. 5 साल से 10 साल की एफडी पर ये ब्याज दरें 5.7 फीसदी हैं.
यह भी पढ़ें: RBI ने 3 महीने तक होम और कार लोन की EMI नहीं चुकाने की छूट दी
वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर अब कितना मिलेगा ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी अधिक होंगी. इस हिसाब से SBI में वरिष्ठ नागरिकों को 7 से 5 दिन के लिए 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, 46 दिन से लेकर 179 दिन और 180 दिन से लेकर 210 दिन के लिए ये ब्याज दरें क्रमश: 5 फीसदी और 5.5 फीसदी होंगी. 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर यह 5.5 फीसदी ही होगा.
इसके अलाव 1 साल से लेकर 10 साल के लिए विभिन्नन अवधि में यह दरें 6.2 फीसदी होगी.
यह भी पढ़ें: गरीबों-किसानों और महिलाओं के लिए कितना मददगार है मोदी सरकार का राहत पैकेज?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 27, 2020, 8:54 PM IST