केंद्रीय विद्यालयों में रखे जाएंगे कोरोना मरीज.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 724 हो गई है. साथ ही 17 लोगों की मौत इसके कारण हो चुकी है.
रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे देश में आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय विद्यालयों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्वारनटाइन हेतु तुरंत स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए.’
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे देश में आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय विद्यालयों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्वारनटाइन हेतु तुरंत स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए।@narendramodi @PMOIndia @drharshvardhan @MoHFW_INDIA @KVS_HQ
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 27, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 हो गई है. साथ ही 17 लोगों की मौत इसके कारण हो चुकी है. बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने केन्द्रीय मंत्रियों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों पर रोजाना रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.
All Kendriya Vidyalaya to allow the use of school buildings for temporary housing of likely #COVID19 cases, in view of the #coronavirus situation in the country: Kendriya Vidyalaya Sangathan pic.twitter.com/hsLT4TV9Cv
— ANI (@ANI) March 27, 2020
पीएमओ ने केन्द्रीय मंत्रियों को इस वायरस से निपटने के लिए उठाये गये कदमों जैसे रोगियों को पृथक करने की सुविधा और स्वास्थ्य देखरेख सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता समेत लॉकडाउन के प्रभाव से निपटने के लिए किये गये उपायों पर एक दैनिक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये गये कदमों पर जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रतिदिन संपर्क बनाने रखने के निर्देश के साथ सभी केन्द्रीय मंत्रियों को एक राज्य सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को हुआ कोरोना संक्रमण, PM मोदी बोले- आप योद्धा हैं…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 27, 2020, 8:57 PM IST