दिल्ली से 60,000 मास्क लेकर गोवा पहुंचा नौसेना का विमान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोवा (Goa) में मास्क की कमी को दूर करने के लिए भारतीय चिकित्सा संगठन ने 60,000 मास्क की खेप मंगाई थी, वह दिल्ली में ट्रक के आगे नहीं बढ़ने से फंसी हुई थी.
पणजी. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के मद्देनजर बंद को देखते हुए भारतीय नौसेना का एक विमान दिल्ली (Delhi) से 60,000 मास्क लेकर गोवा पहुंचा. भारतीय चिकित्सा सगंठन (आईएमए) की गोवा (Goa) इकाई ने मास्क की खेप मंगाई थी. शुक्रवार तक गोवा में कुल तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
केंद्र सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गोवा में मास्क की कमी को दूर करने के लिए भारतीय चिकित्सा संगठन ने 60,000 मास्क की खेप मंगाई थी, वह दिल्ली में ट्रक के आगे नहीं बढ़ने से फंसी हुई थी.’
आईएमए ने नौसेना से इसके लिए आग्रह किया था जिसके बाद नौसेना का मालवाहक आईएल 38 एसडी विमान इल्युशिन आईएल-18 विमान इस जरूरी खेप को लेकर पहुंचा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 27, 2020, 9:02 PM IST