कैबिनेट सचिव राजीव गौबा (Rajiv Gauba) ने कहा कि विदेश से लौटे 15 लाख यात्रियों की निगरानी कर रहे हैं राज्य, लेकिन वास्तविक निगरानी में कमी प्रतीत हो रही है.
नई दिल्ली. कैबिनेट सचिव राजीव गाबा (Rajiv Gauba) ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी करें, जो सरकार द्वारा वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने से पहले देश में आ गए हैं. देश के सबसे वरिष्ठ नौकरशाह गौबा ने कहा कि जिनकी निगरानी की जानी चाहिए थी उनकी वास्तविक और कुल संख्या में अंतर है. कैबिनेट सचिव ने राज्यों से कहा कि 18 जनवरी से 23 मार्च के बीच विदेश से 15 लाख यात्री भारत आए, उन सभी की निगरानी करने की जरूरत है.
कैबिनेट सचिव ने कहा कि विदेश से लौटे 15 लाख यात्रियों की निगरानी कर रहे हैं राज्य, लेकिन वास्तविक निगरानी में कमी प्रतीत हो रही है. कैबिनेट सचिव ने राज्यों से कहा – ‘विदेश से लौटे सभी यात्रियों की निगरानी में कमी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने की सरकार की कोशिशों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 27, 2020, 3:16 PM IST