चीन के शोधकर्ताओं के मुताबिक, कोरोना वायरस चमगादड़ से पैंगोलिन और फिर पैंगोलिन से इंसान में पहुंचा.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की शुरुआत वाले देश चीन के शोधकर्ताओं ने पैंगोलिन (Pangolin) में COVID-19 से मिलते-जुलते वायरस मिलने की पुष्टि की है. इस जानवर की खाने और दवाइयां बनाने के लिए दुनिया भर में तस्करी की जाती है. इस वजह से ये जीव विलुप्त होने की कगार पर है.
चीन में दवा बनाने और खाने के लिए होता है पैंगोलिन का इस्तेमाल
अब नेचर जर्नल में प्रकाशित एक नए शोधपत्र के मुताबिक, पैंगोलिन का जेनेटिक डेटा दिखाता है कि इन जानवरों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. इनकी बाजारों में बिक्री पर कड़ी पाबंदी लगाई जानी चाहिए. एक अंतरराष्ट्रीय टीम का कहना है कि भविष्य में ऐसे संक्रमण टालने के लिए सभी जंगली जीवों की बाजारों में बिक्री पर रोक लगाई जानी जरूरी है. पैंगोलिन ऐसा स्तनधारी जीव है, जिसकी खाने और पारंपरिक दवाइयां बनाने के लिए सबसे ज्यादा तस्करी होती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि चीन और दक्षिणपूर्व एशिया के जंगलों में पाए जाने वाले पैंगोलिन की अतिरिक्त निगरानी से कोरोना वायरस के उभरने में उनकी भूमिका और भविष्य में इसांनों में उनके संक्रमण के खतरे के बारे में पता लग सकेगा. ये जीव चींटियां खाता है. दुनिया भर में सबसे अधिक तस्करी के कारण ये जीव विलुप्त होने की कगार पर है. चीन में पैंगोलिन की खाल से स्किन और गठिया से जुड़ी दवाइयां बनाई जाती हैं. कुछ लोग इसके मांस को स्वादिष्ट मानते हैं.
शोधकर्ताओं ने 1,000 जंगली जानवरों के सैंपल लेकर की रिसर्च गुआंगझू की साउथ चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इसे समझने के लिए 1,000 जंगली जानवरों के सैंपल लिए. शोधकर्ता शेन योंगी और जिओ लिहुआ का दावा है कि मरीजों से लिए गए सैंपल में मौजूद कोनोरावायरस और पैंगोलिन का जीनोम सिक्वेंस 99 फीसदी मेल खाता है. पहले चीन के शोधकर्ताओं की रिसर्च पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वेटिनरी मेडिसिन साइंस के प्रोफेसर जेम्स वुड ने कहा था कि जीनोम सिक्वेंस के आधार पर वायरस की पुष्टि करना पर्याप्त नहीं है. उनका कहना था कि 99 फीसदी जीनोम सिक्वेंसिंग की वजह संक्रमित माहौल भी हो सकता है. इस पर और अधिक रिसर्च की जरूरत है. इसके बाद चीन के शोधकर्ताओं ने रिसर्च को आगे बढ़ाया. अब नए नतीजे से काफी हद तक साफ हो गया है कि इसी जीव के कारण कोरोना वायरस फैला है.
वैज्ञानिकों ने पैंगोलिन को कोरोना वायरस मनुष्यों तक पहुंचाने का जिम्मेदार ठहराने से पहले 1000 जंगली जानवरों के सैंपल का अध्ययन किया.
छत्तीसगढ़ में 15 लाख की पैंगोलिन के साथ पकड़े गए थे तस्कर
पैंगोलिन भारत में भी कई इलाकों में पाया जाता है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर के जंगल से पैंगोलिन लाकर बेचने के फिराक में घूम रहे दो ग्रामीणों को 2 मार्च, 2020 को ही गिरफ्तार किया गया था. बरामद किए गए पैंगोलीन की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई थी, जबकि भारत में इसे तस्करी के जरिये 20 से 30 हजार रुपये में बेचा जाता है. चीनी संरक्षणविद कहते हैं कि पैंगोलिन चीन में बहुत कम होते हैं. इसलिए इनके अवैध आयात को बढ़ावा मिलता है. एशियन पैंगोलिन के व्यापार पर 2000 में प्रतिबंध लगा दिया गया था. 2017 में इसकी सभी आठों प्रजातियों के व्यापार पर पूरी दुनिया में प्रतिबंध लगा दिया गया था.
चीन में 200 से ज्यादा कंपनियां इसके शल्क से बनाती हैं दवाई
चाइना बायोडाइवर्सिटी कंजर्वेशन एंड ग्रीन डेवलपमेंट फाउंडेशन (CBCGDF) के अनुसार, चीन में 200 से ज्यादा दवा कंपनियां और 60 पारंपरिक दवा ब्रांड पैंगोलिन के शल्क से दवाएं बनाते हैं. भारतीय पैंगोलिन (Indian pangolin) का वैज्ञानिक नाम मैनिस क्रैसिकाउडाटा (Manis crassicaudata) है. ये पैंगोलिन की एक जाति है जो भारत, श्रीलंका, नेपाल और भूटान में कई मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. पैंगोलिन की आठ जातियों में ये एक है. छत्तीसगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भी होता है, जिसे स्थानीय भाषा में सलगर कहते हैं.
ये भी देखें:
Coronavirus: 21 दिन के लॉकडाउन से टूटेगी ट्रांसमिशन चेन, सरकार उठा सकती है ये बड़े कदम
coronavirus : जानें कैसे राशन की दुकानों और स्टोर्स से भी फैल सकता है संक्रमण, न लगाएं भीड़
coronavirus : जानें कैसे लोगों की जिंदगी, व्यवहार और सोच को स्थायी तौर पर बदल देगा संक्रमण
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए नॉलेज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 27, 2020, 9:20 AM IST