इंदौर में 10 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि
मध्य प्रदेश में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से भोपाल में 2, ग्वालियर में 1, शिवपुरी में 1, इंदौर में 10, उज्जैन में 1 और जबलपुर में 6 मामले सामने आ चुके हैं.
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने इंदौर में कोरोना के 5 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है. इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. दो 35 वर्षीय पुरुष रानीपुरा के रहने वाले हैं जो एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं. खातीवाला टैंक निवासी 55 वर्षीय महिला गोकुलदास अस्पताल में भर्ती है. निपानिया में रहने वाला 38 वर्षीय मरीज शैलबी अस्पताल भर्ती है. खजराना की महिला पेशेंट को सुयश अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इनके परिवार के सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.
विदेश नहीं गए लेकिन शादी में शामिल हुए
इंदौर में मिले मरीज विदेश यात्रा पर नहीं गए, लेकिन वैष्णो देवी और सामूहिक शादी या पारिवारिक आयोजनों से लौटे हैं. शहर के जिन चार इलाकों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं, उनके घर से तीन किमी के दायरे को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दायरे के हर घर के हर सदस्य की जांच होगी. इन घरों के आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है.सेकेंड स्टेज पार कर चुका है कोरोना वायरस
सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस फर्स्ट और सेकंड स्टेज को पार कर चुका है. भारत में कुछ राज्यों में इसकी थर्ड स्टेज की स्थिति बन रही है, जिसके कारण शासन स्तर पर लॉकडाउन और कर्फ्यू का ऐलान भी किया गया है.
MP का बुलेटिन
मध्य प्रदेश में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से भोपाल में 2, ग्वालियर में 1, शिवपुरी में 1, इंदौर में 10, उज्जैन में 1 और जबलपुर में 6 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
PHOTOS : CM की बैठक में नज़र आया सोशल डिस्टेंस, जानिए ,जानिए बाकी शहरों का हाल
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 26, 2020, 2:06 PM IST