शायर राहत इंदौरी ने देश में बढ़ते कोरोना के मरीज़ों को लेकर चिंता जताई है
प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी ने कोरोना (Corona) पर एक ट्वीट कर करोड़ों दिलों को जीत लिया है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना के मरीजों को आइसोलेट करने के लिए सरकार उनके मकान का इस्तेमाल कर सकती है.
‘मरीजों को आइसोलेट करने के लिए मेरा मकान हाज़िर है’
देश के सबसे साफ शहर इंदौर के रहवासी प्रख्यात शायर राहत इंदौरी ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘खुदा ना करे, मुल्क में #COVID-19 के मरीज़ों की तादाद ज़्यादा हो, लेकिन अगर हो जाए और इंदौर में मरीज़ों को आइसोलेट करने के लिए अलग कमरों की ज़रूरत हो, तो मेरा मकान हाज़िर है. रब हम सबकी इस वबा से हिफाज़त करे.’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किया है.
खुदा ना करे, मुल्क में #COVIDー19 के मरीज़ों की तादाद ज़्यादा हो…लेकिन अगर हो जाए….और इंदौर में मरीज़ों को #isolate करने के लिए अलग कमरों की ज़रूरत हो, तो मेरा मकान हाज़िर है… ?@ChouhanShivraj@narendramodi
रब हम सबकी इस वबा से हिफाज़त करे….#StayAtHomeSaveLives— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) March 24, 2020
राहत इंदौरी कर रहे लोगों की हौसला अफजाई
देशभर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 600 के ऊपर पहुंच गई है, वहीं मध्य प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है जिसमें से 1 की मौत भी बुधवार को हो चुकी है. पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. अपने शहर में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत और उसके बाद लगे कर्फ्यू ने राहत इंदौरी को भी हिलाकर रख दिया. उन्होंने धड़ाधड़ 5 ट्वीट कर लोगों से घरों में रहने की अपील की और गरीबों का ख्याल रखने की बात कही.
उन्होंने कहा कि,
‘घर की दीवारों से हम बतियाएंगे 21 दिन,
शहर में सन्नाटे पर फैलाएंगे 21 दिन.’
शायर राहत इंदौरी ने कोरोना के मरीज़ों के इलाज के लिए अपना मकान देने की पेशकश की है
बाद के ट्वीट्स में उन्होंने लिखा कि,
‘नाविलें, किस्से, कहानी, टीवी, खबरें, सीरियल,
एक एक करके अभी उड़ जाएंगे 21 दिन
लॉन में रखे हुए गमले पे तुम रखना नजर,
फूल बनके रोज खिलते जाएंगे 21 दिन
इम्तिहां है देश और इंसानियत का इम्तिहां,
देखना 2 रोज में कट जाएंगे 21 दिन
अपने में हम इन्हें रखेंगे मेहमां की तरह,
कुछ दिनों में हम से घुल मिल जाएंगे 21 दिन
उन गरीबों का भी रखना हमें पूरा ख्याल
जिनको है ये फिक्र के क्या खाएंगे 21 दिन
ये भी पढ़ें –
COVID 19: भोपाल में दूसरा केस पॉजिटिव, बेटी के बाद पत्रकार पिता को हुआ कोरोना
घर में रहें और एक क्लिक पर मैहर की शारदा देवी के online दर्शन करें
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 25, 2020, 10:38 PM IST