स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में भी बताई गलत उम्र. (सांकेतिक फोटो)
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में गलत बता दी उम्र, अब तक मध्यप्रदेश में दो लोगों की हो चुकी है मौत
इंदौर. कोरोना (Corona) के चलते मध्यप्रदेश में हुई दूसरी मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. जिस मृतक की उम्र पहले स्वास्थ्य विभाग ने 35 साल बताई थी और दावा किया जा रहा था कि देश में ये सबसे कम उम्र में कोरोना के चलते हुई मौत है, वो व्यक्ति 65 साल का है. हालात ये हैं कि मेडिकल बुलेटिन में भी इसकी गलत जानकारी दी गई. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार भी मृतक की उम्र 35 साल है जबकि इस बात की पुष्टि देर रात हो गई कि मृतक की उम्र संबंधी जानकारी गलत दे दी गई है. गौरतलब है कि अभी तक मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित दो लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें उज्जैन की रहने वाली एक महिला और इंदौर का एक व्यक्ति है.शादी में हुए थे शामिल अब फैला संक्रमण
इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे हाई रिस्क सिटी घोषित किया गया है साथ ही लॉक डाउन में ढील का समय कम कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में जो नए मरीज सामने आए हैं,उनमें से कुछ 35 से 40 वर्ष की आयु के भी हैं और उनका विदेश आना-जाना नहीं हुआ है. वे सामूहिक समारोह शादी विवाह में शामिल हुए थे. इंदौर में नए मरीजों के मिलने के बाद खास एहतियात बरता जा रहा है.24 घंटे में डबल हुए मरीज़
इंदौर में अब तक 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. प्रशासन सतर्क है. मरीजों के घर से तीन किमी के दायरे को कंटेंटमेंट जोन और पांच किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.ये भी पढ़ेंः MP पुलिस में व्यापक फेरदबल, हटाए गए कमलनाथ के चहेते अफसर, ये है नई पदस्थापनाएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 27, 2020, 12:04 AM IST