
चारबाग रेलवे स्टेशन पर रिक्शे वालों, दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिलाती लखनऊ पुलिस
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे (Sujit Pandey) ने लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) को निर्देश दिया था कि भूखे लोगों के खाने-पीने का यथासंभव इंतज़ाम किया जाए. पुलिस कमिश्नर के इस निर्देश के बाद राजधानी के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की तस्वीरें आना शुरू हो गई.
पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश
ऐसे तमाम रिक्शेवाले, मजदूर, दिहाड़ी मजदूर चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station), बस अड्डे और शहर के अलग-अलग इलाकों में देखे जा सकते हैं. किसी के पास खाने के पैसे नहीं हैं तो किसी के पास बनाने का इंतजाम नहीं है. ऐसे में लखनऊ के डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह और एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अपनी टीम के साथ आज चारबाग रेलवे स्टेशन के आस-पास मजदूरों, रिक्शे वालों को खाना खिलाया. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लखनऊ जनपद पुलिस को निर्देश दिया था कि भूखे लोगों के खाने-पीने का यथासंभव इंतज़ाम किया जाए. पुलिस कमिश्नर के इस निर्देश के बाद राजधानी के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की तस्वीरें आना शुरू हो गई.

चिनहट थाने की पुलिस ने लोगों को पार्क में बैठा के खिलाया खाना
चिनहट थाने के इंस्पेक्टर ने भी भूखे लोगों को एक पार्क में बिठाकर खाना खिलाया. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि ऐसे हर वंचित व्यक्ति के लिए खाने की व्यवस्था की जाए, इसके लिए हमें स्वयंसेवी संस्थाओं से भी सहयोग मिल रहा है. उनका कहना है कि लखनऊ पुलिस पूरी कोशिश करेगी कि लखनऊ में कोई भी आदमी भूखा न सोए और लॉकडाउन का भी सही तरीके से पालन करवाया जाए.
ये भी पढ़ें- Corona Update: सोशल डिस्टेंसिंग नहीं किया फॉलो, तो नहीं मिलेगी दवा या कोई और सामान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 26, 2020, 9:23 PM IST