
लॉकडाउन का फायदा उठाकर व्यापारियों ने बढ़ाया सब्जियों और राशन का दाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने सभी खाद्य सामग्रियों के रेट (Rate) तय किए हैं. इससे ज़्यादा अगर कोई दाम वसूलता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई जा सकती है.
यह होंगे आटा, चावल और तेल-चीनी के रेट
अगर किसी राज्य में जरूरी सामान की रेट लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है, तो ऐसे राज्यों में रहने वाले लोग उपभोक्ता मामले के साथ खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की बेवसाइट पर जाकर मूल्य निगरानी विभाग के ऑप्शन में हर तरह के सामान की रेट लिस्ट देख सकते हैं. इस रेट लिस्ट में खाद्य सामग्रियों की कीमत दैनिक के अलावा दो दिन, पांच दिन और हफ्ते, महीने के हिसाब से देखी जा सकती है.
इस बेवसाइट पर बताया गया है कि अगले एक हफ्ते तक चावल 30 रुपये किलो और पांच किलोग्राम आटे के पैकेट का रेट 160 रुपये होगा. यह रेट कंपनियों के हिसाब से कम और ज़्यादा भी हो सकता है. चीनी 38 और सरसों के एक किलो तेल की कीमत 115 रुपये तय की गई है.

यूपी सरकार द्वारा जारी की गई रेट लिस्ट.
यूपी सरकार ने 23 सामान की जारी की है लिस्ट
बाज़ार में कालाबाज़ारी न हो और कोई भी दुकानदार ज्यादा रेट पर जरूरी सामान को न बेचे, इसके लिए यूपी सरकार ने भी तुरंत ही कदम उठाया है. यूपी के कई शहरों में इस तरह की लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में 23 तरह के सामान का ज़िक्र किया गया है. इसमें आटा, दाल-चावल, तेल, चीनी और फल-सब्जियों के भी रेट दिए गए हैं. लखनऊ में तो यह भी लिस्ट जारी की गई है कि किस इलाके में किस स्टोर से सामान मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
प्राइवेट लैब में अब यहां भी करा सकते हें Covid-19 का टेस्ट, ICMR ने दी मान्यता
Corona Lockdown: केजरीवाल और दिल्ली पुलिस ने घर तक सामान पहुंचाने का निकाला यह तरीका
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 26, 2020, 8:54 AM IST