प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश में तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी.
कोरोना वायरस के कारण देश में अभी तक राज्यों में कुल 613 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से और केरल से मिले हैं. देखें किस राज्य में कितने मामले हैं संक्रमण के.
राज्यवार सूची देखेंमहाराष्ट्र – 128
केरल -109
कर्नाटक – 41
तेलंगाना – 39
गुजरात – 38
उत्तर प्रदेश – 37
राजस्थान – 36
हरियाणा – 30
दिल्ली – 31
पंजाब – 29
तमिलनाडु – 18
लद्दाख में 13
मध्य प्रदेश – 14
पश्चिम बंगाल – 9
आंध्र प्रदेश – 9
जम्मू-कश्मीर – 7
चंडीगढ़ – 7
उत्तराखंड – 5
बिहार – 4
ओडिशा – 2
हिमाचल प्रदेश – 3
छत्तीसगढ़ – 1
मणिपुर – 1
पुदुचेरी – 1
मिजोरम – 1
इटली में सबसे ज्यादा मौत
अमेरिका में बुधवार को 13347 नए केस सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 68203 हो गए. अमेरिका में बुधवार को 247 लोगों की मौत भी हो गई, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1027 हो गई है. नए केस के मामले में कल स्पेन दूसरे नंबर पर रहा और यहां 7457 नए केस सामने आए और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 49515 हो गयी है. स्पेन में बुधवार को इस संक्रमण से 656 लोगों की मौत भी हो गयी जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3647 हो गया है.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन का दिखने लगा है असर, तेजी से नहीं बढ़ रही है मरीजों की संख्या