करीब 15 भारतीय स्विट्जरलैंड में फंसे हुए हैं (अपील करता एक सिख व्यक्ति, वीडियो ग्रैब)
इन भारतीयों की ओर से जारी किए एक वीडियो में एक सिख (Sikh) व्यक्ति ने बताया कि उनकी 18 तारीख की वापसी की फ्लाइट टिकट (Flight Ticket) थी लेकिन उन्हें वापस आने वाले प्लेन (Plane) में बैठने नहीं दिया गया.
इन भारतीयों की ओर से जारी किए एक वीडियो में एक सिख (Sikh) व्यक्ति ने बताया कि उनकी 18 तारीख की वापसी की फ्लाइट टिकट (Flight Ticket) थी, लेकिन उन्हें वापस आने वाले प्लेन में बैठने नहीं दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि वे दिल्ली के रहने वाले हैं और उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं.
‘न ही दवा बची और और न ही पैसे, बच्चे फोन पर बात कर हो रहे परेशान’
वीडियो में एक सिख व्यक्ति ने बताया कि न ही उनके पास दवा बची है, और न उनके पास पैसे बचे हैं. उन्होंने यह बताते हुए कि वे वहां बहुत दुखी हैं, यह कहते हुए उन्होंने खुद को वहां से निकालने की गुजारिश की. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे भारत में दिल्ली में हैं और वे फोन पर बात कर परेशान हो रहे हैं.
Indians stranded in #Switzerland request for help. Around 15 Indians are stuck in Zurich. They seek help from @PMOIndia for early evacuation, as they are running out of food, medicines and money.
Pls help @DrSJaishankar Sir@IndiainSwiss @MEAIndia pic.twitter.com/8tnfElWbno
— Shalinder Wangu (@Wangu_News18) March 25, 2020
स्विस राजधानी बर्न में मौजूद दूतावास ने दिया हर तरह की मदद का दिलासा
हालांकि इस ट्वीट के जवाब में किए एक ट्वीट में स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न (Bern) में मौजूद दूतावास ने एक ट्वीट कर उनसे दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है. दूतावास ने अपने 24×7 काम करने वाले नंबर भी अपने ट्वीट में शेयर किए. दूतावास (Embassy) ने अपने ट्वीट में लिखा हम सभी जरूरी मदद, जैसे खाने और रहने का इंतजाम करेंगे. दूतावास ने लगातारी जारी की जारी एडवायजरी को फॉलो करने और सुरक्षित रहने का निर्देश भी दिया.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: हर रोज 5 जरूरतमंद लोगों को खिलाएंगे खाना 1 करोड़ BJP कार्यकर्ता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 25, 2020, 11:20 PM IST