प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूर्ण रूप से बंद की घोषणा की थी. (फाइल फोटो)
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. इसपर कड़ाई से पालन करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं.
दिल्ली पुलिस के अनुसार मंगलवार को 299 मामले दर्ज किए गए और 5,146 लोगों को हिरासत में लिया गया. मंगलवार को कुल 1,018 वाहन जब्त किये गए थे. बता दें, दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सप्ताह भर की रोक को धता बताते हुए सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे थे जिसके बाद पुलिस को कड़े कदमों का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने सोमवार को आदेश के उल्लंघन के संबंध में 100 मामले दर्ज किए.
पीएम मोदी ने की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में 21 दिनों के लिए पूर्ण रूप से बंद की घोषणा की थी. पीएम ने कहा था कि इस वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में देश के पास यही एक रास्ता है.दिल्ली पुलिस ने की ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ बैठक
इस बीच, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ एक बैठक की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं के लिए सड़कों पर नहीं आना पड़े. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को इस तरह के सामान की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में एसेंशियल सर्विस देने वालों के लिए केजरीवाल ने जारी किया नया नंबर
Covid-19: कोरोना से ज्यादा लॉकडाउन की मुसीबत झेल रहे हैं दिहाड़ी मजदूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 25, 2020, 11:42 PM IST