विदेशों से लौटे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (फाइल फोटो)
देशभर में कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद मास्क के सहारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विदेश से लौटे लोगों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं. हमारे प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अगले 14 दिनों तक रोजाना ऐसे ही जनसंपर्क करेंगी.
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganbadi activists) भी इस वक्त ड्यूटी पर हैं. 1 मार्च से 21 मार्च तक विदेश से एमपी लौटने वाले लोगों की सूची तैयार की गई है. इस लिस्ट के हिसाब से हर वार्ड में कार्यकर्ताओं को विदेश से लौटे लोगों के घर-घर जाना है. घर जाकर लोगों के स्वास्थय की जानकारी लेकर उनके फोटो भी विभाग को सौंपना है.सुरक्षा के नाम पर केवल मास्क
कार्यकर्ताओं को ये ड्यूटी आदेश अचानक मिले हैं. एक दिन पहले ही इन्हें घर घर जाकर लोगों की जानकारी जुटाने के आदेश दिये गए हैं, जबकि सुरक्षा के लिहाज से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केवल मास्क ही दिए गए हैं, लिहाज़ा उनके लिए ये काम किसी खतरे से कम नहीं है.इस बीच देशभर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 600 के ऊपर पहुंच गई है, वहीं मध्य प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है जिसमें से 1 की मौत भी बुधवार को हो चुकी है. पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है.ये भी पढ़ें – COVID9-19: मशहूर शायर राहत इंदौरी ने कोरोना को लेकर कह दी ऐसी बात, जीत लिये करोड़ों दिलCOVID-19: पुराने भोपाल में पुलिस ने दिखाई ऐसी अनोखी सख्ती, लोग भी कर रहे तारीफ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 25, 2020, 11:51 PM IST