दिल्ली सरकार यहां के कई इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक संचालित करती है. (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौजपुर इलाके में रहने वाला एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. यह डॉक्टर मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत था.
मोहल्ला क्लीनिक में होता है प्राथमिक उपचार
दिल्ली सरकार यहां के कई इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक संचालित करती है. जहां स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार की सेवा मिलती है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमित पांच मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 35 हो गई है. इनमें से एक संक्रमित विदेशी नागरिक है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी थी.
मौजपुर के मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद सभी को ये निर्देश दिया जाता है कि जो लोग 12 मार्च से 18 मार्च तक क्लीनिक आएं हैं वो खुद को 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटीन कर लें: S.D.M शाहदरा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2020
दुकानों तक जा सकते हैं पैदल
सीएम केजरीवाल ने आम लोगों को कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने के लिए आस-पास की दुकानों तक पैदल जा सकते हैं. जिसके लिए किसी पास की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने कहा गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाले जगह बढ़ाने की जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को देश में 90 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 606 हो गई. अभी तक देश में इससे 10 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: केजरीवाल सरकार 72 लाख लोगों को देगी मुफ्त राशन
प्राइवेट लैब में अब यहां भी करा सकते हें Covid-19 का टेस्ट, ICMR ने दी मान्यता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 26, 2020, 12:28 AM IST