
पूरे देश में 14 अप्रैल तक हुए लॉकडाउन (Lockdown in india) के चलते हुए अमेज़न (amazon) समेत कई ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने बड़ा फैसला किया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) हो गया है. इसके चलते कई ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने अपनी सर्विस बंद कर दी है…
ग्रोफर्स-बिग बास्केट भी नहीं ले रहे हैं ऑर्डर
इतना ही नहीं ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसी शॉपिंग वेबसाइट ने भी अपने सेवाओं को बंद कर दिया है. ग्रोफर्स ने अपने पेज पर ‘Notify Me’ का ऑप्शन दिया है. इससे सर्विस के चालू होने के बाद ग्राहकों को अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

Amazon, Flipkart, BigBasket, Grofers के साथ Licious, MilkBasket ने भी सेवा बंद कर दी है.
वहीं बिग बास्केट का कहना है कि ज़्यादा डिमांड के चलते वेबसाइट पर मिल हर रही सुविधा सिर्फ मौजूदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्द कराई जा रही है. इसके अलावा फूड डिलीवरी वेबसाइट Licious ने भी बताया है कि ज़्यादा डिमांड के चलते अब ऑर्डर नहीं लिए जा रहे हैं.
(ये भी पढ़ें- BSNL का बड़ा तोहफा, एक महीने के लिए ग्राहकों को मुफ्त में मिल रहा है इंटरनेट!)
इतना ही नहीं ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस मिल्कबास्केट (Milkbasket) ने भी गुड़गांव, नोएडा और हैदराबाद के ग्राहकों को जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों तक डिलीवरी नहीं दी जाएगी.
Flipkart ने भी बंद की सर्विस
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अस्थायी रूप से अपनी सेवाओं को बंद कर रहा है. फ्लिपकार्ट.कॉम खोलते ही पेज पर एक बैनर है, जिसपर एक मैसेज दिया गया है. लिखा है, ‘हम अपनी सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर रहे हैं. हमारे लिए आपकी ज़रूरत सबसे पहले है, और हम वादा करते हैं कि जितनी जल्दी हो सकेगा हम वापस आएंगे. ये काफी मुश्किल समय है, जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ. ऐसा कभी नहीं हुआ कि लोगों को सेफ रहने के लिए एक-दूसरे से अलग रहना पड़ा हो. हमारी आपसे गुजारिश है कि आप भी अपने घरों में रहें और सेफ रहें. हम जल्द ही वापस आएंगे, और हम साथ मिलकर इस परेशानी से निकल जाएंगे.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 25, 2020, 1:01 PM IST