तेलंगाना के CM बोले- पुलिस स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाई तो सेना को बुलाया जाएगा (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrasekhar Rao) ने कहा कि अगर राज्य में पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम रही तो सेना को बुलाया जा सकता है.
सीएम चंद्रशेखर ने कहा कि तेलंगाना में 19,313 लोग विदेश से लौटे हैं. उनके सभी के पासपोर्ट जब्त किए जाएंगे और उनका क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जो क्वारंटाइन से भागने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उनकी निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात और उनके पासपोर्ट जब्त करने का निर्णय लिया गया है.
जनता सख्ती से करे लॉकडाउन का पालन- सीएम
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी सब्जी विक्रेता महंगे दामों पर सब्जी बेकता पाया गया तो उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे. मैं जनता से लॉकडाउन और रात कर्फ्यू को सख्ती से पालन करने का अनुरोध करता हूं. चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना में कोरोना के अब तक 36 केस सामने आए हैं.शाम 7 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
उन्होंने कहा कि सभी विधायकों और नगरसेवकों से कहा गया कि वह जनता को जागरूक करें. सभी बुजुर्गों को घर में रहना चाहिए. बता दें कि तेलंगाना में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. सरकारी आदेश के अनुसार आवश्यक सामान की ढुलाई को छोड़कर राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी. सरकारी बसों, हैदराबाद मेट्रो, टैक्सी और ऑटो रिक्शा समेत किसी सार्वजनिक परिवहन सेवा की अनुमति नहीं होगी. सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 24, 2020, 9:08 PM IST