पीएम ने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों ने कोरोना का फुल फॉर्म शेयर किया
Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खिंच गई है यदि आप इस रेखा के बाहर निकले तो आप न सिर्फ अपना नुकसान करेंगे बल्कि पूरे देश का नुकसान करेंगे.
You have to remember that a Coronavirus infected person initially appears to be normal and doesn’t show symptoms. So maintain precautions and stay at home: PM Narendra Modi #Coronavirus pic.twitter.com/bGN50NBsXQ
— ANI (@ANI) March 24, 2020
दरवाजे पर खिंची लक्ष्मण रेखा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको ये याद रखना होगा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल नॉर्मल दिखता है और कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं. इसलिए लोगों को सावधानी बरतते हुए घरों में ही रहें. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खिंच गई है यदि आप इस रेखा के बाहर निकले तो आप न सिर्फ अपना नुकसान करेंगे बल्कि पूरे देश का नुकसान करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी. लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है.’ उन्होंने कहा, ‘आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.’
पीएम ने कहा जो जहां है वहीं रहे
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम हर हिंदुस्तानी को बचाने के लिए लिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें.
पीएम मोदी ने कहा, मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं जो भारतीय जहां है, वहीं रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने का सबसे बड़ा उपाय उन देशों से सीख है, जिन्होंने इससे निपटने के लिए अहम कदम उठाए.
ये भी पढ़ें-
कोरोना: दिल्ली में कामयाब हुआ केजरीवाल और मोदी सरकार का यह कदम
21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पिछड़ जाएंगे, लॉकडाउन पर PM के भाषण की खास बातें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 24, 2020, 9:11 PM IST