प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. PIB ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘एक वेबसाइट झूठी खबर चला रही है कि आज रात सरकार देश में वित्तीय इमरजेंसी की घोषणा करने वाली है, ताकि कोरोना से हुए संकट से निपटा जा सके. आपको सलाह दी जाती है कि ये खबरें फेक हैं और इन पर भरोसा न करें. सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है.’
An online website has falsely reported that the Government is likely to impose Financial Emergency in India to tackle the crisis caused by #Covid19.
Please be advised that the story is malicious and fake and that there is no such plan. pic.twitter.com/5lx0u3NUED
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 24, 2020
पीएम मोदी ने किया है ये ट्वीट
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 11 बजे अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.’
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
पीएम ने रविवार को की थी जनता कर्फ्यू की अपील
भारत में इस वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने इससे पहले रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसे देशवासियों का समर्थन मिला था.
किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज?
अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें, तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां अब तक 101 कंफर्म केस सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद इस वायरस के ज्यादा मामले केरल में मिले हैं. यहां अब तक 95 केस रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि, अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.
इसके अलावा कोरोना वायरस के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 2, छत्तीसगढ़ में 1, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 30, गुजरात में 35, हरियाणा में 26, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 33, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, ओडिशा में 2, पुडुचेरी में 1, पंजाब में 24, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 33, उत्तर प्रदेश में 35, उत्तराखंड में 5 और पश्चिन बंगाल में 7 केस आए हैं.
ये भी पढ़ें:- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी
देश के 23 राज्यों में कोरोना के अब तक 492 केस, जानें कहां-कितने मरीज़?