सेंसेक्स-निफ्टी का ऐसा है हाल
शेयर बाजार मंगलवार को 1414 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार अपने को संभाल नहीं पाए. सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसल गए हैं.
तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार अपने को संभाल नहीं पाए. सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसल गए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 340 अंक और निफ्टी 95 अकं की बढ़त दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें: फाइनेंस बिल 2020 में 40 से अधिक संशोधन, पेंशन फंड पर मिली ये राहत
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स में करीब 15 अंकों की रैली देखने को मिल रही है. बैंकिंग और कंजम्प्शन शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4.1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है. बैंक शेयरों में भारी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 4.7 फीसदी की मजबूती के साथ 17,712.80 के स्तर पर नजर आ रहा है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 5.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 6.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.6 फीसदी की बढ़त दिख रही है.
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से देश में दौड़ेंगे बीएस-6 वाहन, जानिए कैसे ये पर्यावरण को नहीं पहुंचाएंगे ज्यादा नुकसान
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1100 अंक यानि 4.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,070 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 350 अंक यानि 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 7960 के आसपास कारोबार कर रहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 24, 2020, 10:24 AM IST