बड़े स्तर पर वैक्सीन बनाने की तैयारी.
पिछले हफ्ते अमेरिका की कंपनी मॉडर्न थेराप्यूटिक्स (Moderna therapeutics) ने एक वैक्सीन का ट्रायल कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित महिला पर किया है.
इस तरह से किया जाएगा टेस्ट
टाइम डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मॉडर्न थेराप्यूटिक्स के द्वारा तैयार वैक्सीन के परीक्षण के पहले चरण से पता चलता है कि यह सुरक्षित है तो कंपनी इसके बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए पूरी तरह से तैयार है. वैक्सीन का अध्ययन सबसे पहले उन 45 स्वस्थ लोगों के समूह पर किया जाएगा, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.
तीन अलग-अलग डोज का होगा परीक्षणइस समूह में वैज्ञानिक यह देखना चाह रहे हैं कि क्या इसके डोज सुरक्षित हैं. वे तीन अलग-अलग डोज का परीक्षण करके ये देखेंगे कि कौन सा डोज शरीर के इम्यून सिस्टम को तेजी से सक्रिय करता है. अगर ये शुरुआती तौर पर कोई साइड इफेक्ट विकसित नहीं करते हैं, तो शोधकर्ता उन परिणामों की पुष्टि करने के लिए सैकड़ों और स्वस्थ लोगों पर इसके कंफर्मेशन के लिए परीक्षण करेंगे.
तैयारी अभी से शुरू
मॉडर्न थेराप्यूटिक्स ने अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ में टेस्ट की हुई वैक्सीन का भेजना शुरू कर दिया है. इसके बाद यह वैक्सीन अमेरिका के विभिन्न सेंटरों में भी जांची जाएगी. कंपनी के प्रेसीडेंट स्टीफन होग के अनुसार पहले से ही इस वैक्सीन की लाखों डोज का उत्पादन शुरू किया जा चुका है.
अगर वैक्सीन न केवल सुरक्षित, बल्कि सफल भी होती है, तो कंपनी वैक्सीन को बहुत जल्द बड़े स्तर पर बनाने का काम शुरू कर देगी. इस विशेष टीके को बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली गैर-पारंपरिक तकनीक द्वारा यह संभव है.
ये है तकनीक
कंपनी ने अपने टीके में वायरस के जीनोम के आनुवांशिक रूप mRNA का उपयोग किया है. जब इसे लोगों में इंजेक्ट किया जाता है, तो कोशिकाएं इसे संसाधित करती हैं ताकि प्रतिरक्षा कोशिकाएं इसे पहचान सकें और इसे काम के लिए टारगेट कर सकें. अधिकांश पारंपरिक टीकों को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रियाओं के उलट इस विधि में बड़ी मात्रा में वायरस की आवश्यकता नहीं होती है, जो कम समय लेने वाली होती है.
यह भी पढ़ें: सरकार ने देश की 12 निजी लैब को दी कोरोना टेस्ट की मंजूरी, यहां जानें LIST
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 23, 2020, 11:09 PM IST